क्रिकेट इतिहास में टी20 का सबसे बड़ा टारगेट हुआ चेज़, चौकों छक्कों की बारिश से बन गए 500 से भी ज्यादा रन
क्रिकेट इतिहास में टी20 का सबसे बड़ा टारगेट हुआ चेज़, चौकों छक्कों की बारिश से बन गए 500 से भी ज्यादा रन
टी20 : इंग्लैंड में इन दिनों टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसमें रोज दर्शकों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला कल लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा गया।
जो आखिरी ओवर में जाके खत्म हुआ। सरे और मिडलसेक्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में रनों की खूब बरसात हुई। इतने रन बने की जो इंग्लैंड के इतिहास में आज तक कभी नहीं बने, साथ ही इस मुकाबले में रिकॉर्ड चेज़ भी हुई। आइए जानते हैं पूरे मैच का लेखा जोखा।
सरे ने पहले खेलते हुए बनाए 20 ओवरों में 252 रन
लंदन के केनिंगटन ओवल में मिडलसेक्स और सरे के बीच खेले गए मुकाबले में मिडलसेक्स के कप्तान स्टीफन एस्किनाज़ी ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे की सलामी जोड़ी ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दी। सलामी जोड़ी लौरी एवन्स और विल जैक्स ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवरों में 177 रन बोर्ड पर लगा दिए।
विल जैक्स अपने शतक से चूक गए उन्होनें 45 गेंदों पर 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली। लौरी एवन्स ने 37 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा और किसी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। सारे ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का तगड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। मिडलसेक्स की ओर से टॉम हेल्म,मार्टिन एंडरसन और रियान हिगिंस के हिस्से में 2-2 विकेट गए, मैक्स हैरिस को 1 विकेट मिला।
टी20 : मिडलसेक्स ने चेस किया सदी का सबसे बड़ा टारगेट
253 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मिडलसेक्स की शुरुआत अच्छी हुई कप्तान स्टीफन एस्किनाज़ी और जो क्रैकनेल ने साथ मिलके पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में ही 90 रन जोड़ दिए। जो क्रैकनेल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्स होल्डन जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। शानदार लय में दिख रहे कप्तान स्टीफन एस्किनाज़ी को क्रिस जोर्डन ने लौरी एवन्स के हाथों कैच करा के 73 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर रियान हिगिंस उन्होंने मात्र 24 गेंदों का सामना करते हुए 200 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए देखते ही देखते 48 रन ठोक दिए। रही बची कसर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते आए जैक डेविस ने पूरी कर दी मात्र 3 गेंदों पर उन्होंने 11 रन बनाकर मिडलसेक्स को 3 गेंद रहते ही इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिला दी।
Pass -- @KALUAO

Comments
Post a Comment