Skip to main content

क्रिकेट इतिहास में टी20 का सबसे बड़ा टारगेट हुआ चेज़, चौकों छक्कों की बारिश से बन गए 500 से भी ज्यादा रन

क्रिकेट इतिहास में टी20 का सबसे बड़ा टारगेट हुआ चेज़, चौकों छक्कों की बारिश से बन गए 500 से भी ज्यादा रन

News World

टी20 : इंग्लैंड में इन दिनों टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसमें रोज दर्शकों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला कल लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा गया।


जो आखिरी ओवर में जाके खत्म हुआ। सरे और मिडलसेक्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में रनों की खूब बरसात हुई। इतने रन बने की जो इंग्लैंड के इतिहास में आज तक कभी नहीं बने, साथ ही इस मुकाबले में रिकॉर्ड चेज़ भी हुई। आइए जानते हैं पूरे मैच का लेखा जोखा।

सरे ने पहले खेलते हुए बनाए 20 ओवरों में 252 रन

लंदन के केनिंगटन ओवल में मिडलसेक्स और सरे के बीच खेले गए मुकाबले में मिडलसेक्स के कप्तान स्टीफन एस्किनाज़ी ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे की सलामी जोड़ी ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दी। सलामी जोड़ी लौरी एवन्स और विल जैक्स ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवरों में 177 रन बोर्ड पर लगा दिए।

विल जैक्स अपने शतक से चूक गए उन्होनें 45 गेंदों पर 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली। लौरी एवन्स ने 37 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा और किसी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। सारे ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का तगड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। मिडलसेक्स की ओर से  टॉम हेल्म,मार्टिन एंडरसन और रियान हिगिंस के हिस्से में 2-2 विकेट गए, मैक्स हैरिस को 1 विकेट मिला।

टी20 : मिडलसेक्स ने चेस किया सदी का सबसे बड़ा टारगेट

253 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मिडलसेक्स की शुरुआत अच्छी हुई कप्तान स्टीफन एस्किनाज़ी और जो क्रैकनेल ने साथ मिलके पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में ही 90 रन जोड़ दिए। जो क्रैकनेल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्स होल्डन जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। शानदार लय में दिख रहे कप्तान स्टीफन एस्किनाज़ी को क्रिस जोर्डन ने लौरी एवन्स के हाथों कैच करा के 73 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर रियान हिगिंस उन्होंने मात्र 24 गेंदों का सामना करते हुए 200 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए देखते ही देखते 48 रन ठोक दिए। रही बची कसर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते आए जैक डेविस ने पूरी कर दी मात्र 3 गेंदों पर उन्होंने 11 रन बनाकर मिडलसेक्स को 3 गेंद रहते ही इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिला दी।

Pass -- @KALUAO


Comments

Popular posts from this blog

एशेज के पहले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, WTC के पॉइंट भी काटे, जानिए वजह

  एशेज के पहले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, WTC के पॉइंट भी काटे, जानिए वजह इस वक्त इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों ही टीमों को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने दोनों ही टीमों पर 40% मैच फीस के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2-2 प्वाइंट्स भी काटे गए हैं. आपको बता दें कि इस साल की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ खाता खोला था, लेकिन अब उसकी केवल 10 अंक रह गए हैं. वहीं इंग्लैंड के खाते में -2 अंक हैं. दोनों टीमों का हुआ भारी नुकसान मैच रेफरी के हवाले ये बताया गया कि दोनों टीमें तय समय से 2 ओवर पीछे चल रही जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रतिबंधों को स्वीकार किया है, यानी कि अब औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है. आपको बता दें कि आईसीसी के आचार संहिता अनुच्छेद 2.22 के तहत कोई टीम स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाती है तो उनके खिलाड...

ENG की धरती पर दिखा Arshdeep Singh का जलवा, रफ्तार देख बैटर के उड़े होश, काउंटी क्रिकेट में खोला विकेट का खाता