Skip to main content

टीम इंडिया में नजरअंदाज होने के बाद अर्शदीप सिंह ने छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट


Harshdeep Singh

टीम इंडिया में नजरअंदाज होने के बाद अर्शदीप सिंह ने छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट


भारतीय टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी और इसी वजह से आईपीएल के बाद अब अर्शदीप सिंह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं.



में जगह नहीं मिली थी और इसी वजह से आईपीएल के बाद अब अर्शदीप सिंह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं.



                    

अर्शदीप सिंह काउंटी क्रिकेट में करेंगे डेब्यू



अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के तरफ से टी-20 और वनडे के इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. हालांकि, अब तक उनको भारतीय टीम में टेस्ट के इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के लिए मौका नहीं मिला है. लेकिन उनके घरेलु क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास के कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसके 12 इनिंग में उन्होंने 2.92 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट हासिल किए हैं.



हालांकि, इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी अब तक अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया की तरफ से एक भी इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबले में मौका नहीं मिला है. हालांकि, अब ख़बर आ रही है कि अर्शदीप सिंह काउंटी क्रिकेट में केंट की टीम के तरफ से डेब्यू करने जा रहे हैं. दरअसल, अर्शदीप सिंह केंट की टीम के तरफ से कुल 5 काउंटी के मुकाबले खेलने वाले हैं. 11 जून रविवार को अर्शदीप सिंह केंट की तरफ से अपने करियर का पहला काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं.

TOP 👇👇👇👇👇

कैसा है इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह का अब तक का प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने अब तक टीम इंडिया के तरफ से टी—20 इंटरनेशनल के कुल 26 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.39 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट अपने नाम किए हैं वहीं अर्शदीप ने अब तक भारतीय टीम के तरफ से वनडे के केवल 3 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने अब तक एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया है. आईपीएल में अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 51 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.74 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 57 विकेट अपने नाम किए हैं.


RECENT POSTS





Comments

Popular posts from this blog

एशेज के पहले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, WTC के पॉइंट भी काटे, जानिए वजह

  एशेज के पहले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, WTC के पॉइंट भी काटे, जानिए वजह इस वक्त इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों ही टीमों को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने दोनों ही टीमों पर 40% मैच फीस के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2-2 प्वाइंट्स भी काटे गए हैं. आपको बता दें कि इस साल की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ खाता खोला था, लेकिन अब उसकी केवल 10 अंक रह गए हैं. वहीं इंग्लैंड के खाते में -2 अंक हैं. दोनों टीमों का हुआ भारी नुकसान मैच रेफरी के हवाले ये बताया गया कि दोनों टीमें तय समय से 2 ओवर पीछे चल रही जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रतिबंधों को स्वीकार किया है, यानी कि अब औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है. आपको बता दें कि आईसीसी के आचार संहिता अनुच्छेद 2.22 के तहत कोई टीम स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाती है तो उनके खिलाड...

ENG की धरती पर दिखा Arshdeep Singh का जलवा, रफ्तार देख बैटर के उड़े होश, काउंटी क्रिकेट में खोला विकेट का खाता