Skip to main content

ENG की धरती पर दिखा Arshdeep Singh का जलवा, रफ्तार देख बैटर के उड़े होश, काउंटी क्रिकेट में खोला विकेट का खाता

ENG की धरती पर दिखा Arshdeep Singh का जलवा, रफ्तार देख बैटर के उड़े होश, काउंटी क्रिकेट में खोला विकेट का खाता





Arshdeep Singh Debut Wicket County Championship 2023 भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का जादू इंग्लैंड की धरती पर भी देखने को मिला है। अर्शदीप ने केंट की तरफ से खेलते हुए बेन फोक्स को पवेलियन की राह दिखाई।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क |  टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड में दूसरी टीम के लिए डेब्यू करते हुए पहले मैच में कहर मचाया। अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का जादू इंग्लैंड की धरती पर भी देखने को मिला है। काउंटी चैंपियनशिप में अर्शदीप ने अपनी रफ्तार के दम पर अपने डेब्यू मैच में ही विकेट का खाता खोल लिया। अर्शदीप ने शानदार गेंद फेंकते हुए बेन फोक्स को पवेलियन की सैर कराई।

इंग्लैंड में दिखा अर्शदीप का जलवा
काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू मुकाबले में केंट की तरफ से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने गेंद से जमकर कहर बरपाया। अर्शदीप ने अपनी स्विंग लेती गेंदों से बल्लेबाजों का जीना हराम किया। टूर्नामेंट में भारतीय तेज गेंदबाज का पहला शिकार बेन फोक्स बने। अर्शदीप की रफ्तार भरी गेंद को फोक्स समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल बेहद तेजी से उनके पैड पर आकर लगी। अर्शदीप और केंट टीम के बाकी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, जिसके जवाब में अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी।




 Video Now
https://twitter.com/SureshK5v




Arshdeep Singh 

TOP 👇👇👇


अर्शदीप ने मनाया जमकर जश्न

काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला विकेट पाने की खुशी अर्शदीप सिंह के चेहरे पर साफ नजर आई। अर्शदीप ने फोक्स को आउट करने के बाद जमकर जश्न मनाया। भारतीय तेज गेंदबाज ने विकेट के पास जाकर हवा में पंच मारा

सरे का हुआ बुरा हाल
अर्शदीप सिंह द्वारा दिए गए झटके के बाद सरे की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम ने महज 42 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवाए। इससे पहले केंट की टीम बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 82.2 ओवर में 301 रन लगाए। टीम की ओर से जोर्डन कोक्स स्टार बल्लेबाज रहे और उन्होंने 198 गेंदों में 133 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान जोर्डन ने 17 चौके और दो छक्के लगा
  

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एशेज के पहले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, WTC के पॉइंट भी काटे, जानिए वजह

  एशेज के पहले मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, WTC के पॉइंट भी काटे, जानिए वजह इस वक्त इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनों ही टीमों को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने दोनों ही टीमों पर 40% मैच फीस के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2-2 प्वाइंट्स भी काटे गए हैं. आपको बता दें कि इस साल की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ खाता खोला था, लेकिन अब उसकी केवल 10 अंक रह गए हैं. वहीं इंग्लैंड के खाते में -2 अंक हैं. दोनों टीमों का हुआ भारी नुकसान मैच रेफरी के हवाले ये बताया गया कि दोनों टीमें तय समय से 2 ओवर पीछे चल रही जिस वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने प्रतिबंधों को स्वीकार किया है, यानी कि अब औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है. आपको बता दें कि आईसीसी के आचार संहिता अनुच्छेद 2.22 के तहत कोई टीम स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाती है तो उनके खिलाड...