ENG की धरती पर दिखा Arshdeep Singh का जलवा, रफ्तार देख बैटर के उड़े होश, काउंटी क्रिकेट में खोला विकेट का खाता
ENG की धरती पर दिखा Arshdeep Singh का जलवा, रफ्तार देख बैटर के उड़े होश, काउंटी क्रिकेट में खोला विकेट का खाता
सरे का हुआ बुरा हाल
Arshdeep Singh Debut Wicket County Championship 2023 भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का जादू इंग्लैंड की धरती पर भी देखने को मिला है। अर्शदीप ने केंट की तरफ से खेलते हुए बेन फोक्स को पवेलियन की राह दिखाई।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क | टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड में दूसरी टीम के लिए डेब्यू करते हुए पहले मैच में कहर मचाया। अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का जादू इंग्लैंड की धरती पर भी देखने को मिला है। काउंटी चैंपियनशिप में अर्शदीप ने अपनी रफ्तार के दम पर अपने डेब्यू मैच में ही विकेट का खाता खोल लिया। अर्शदीप ने शानदार गेंद फेंकते हुए बेन फोक्स को पवेलियन की सैर कराई।
इंग्लैंड में दिखा अर्शदीप का जलवा
काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू मुकाबले में केंट की तरफ से खेलते हुए अर्शदीप सिंह ने गेंद से जमकर कहर बरपाया। अर्शदीप ने अपनी स्विंग लेती गेंदों से बल्लेबाजों का जीना हराम किया। टूर्नामेंट में भारतीय तेज गेंदबाज का पहला शिकार बेन फोक्स बने। अर्शदीप की रफ्तार भरी गेंद को फोक्स समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल बेहद तेजी से उनके पैड पर आकर लगी। अर्शदीप और केंट टीम के बाकी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, जिसके जवाब में अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी।
Video Now
https://twitter.com/SureshK5v
Arshdeep Singh
TOP 👇👇👇
अर्शदीप ने मनाया जमकर जश्न
काउंटी चैंपियनशिप में अपना पहला विकेट पाने की खुशी अर्शदीप सिंह के चेहरे पर साफ नजर आई। अर्शदीप ने फोक्स को आउट करने के बाद जमकर जश्न मनाया। भारतीय तेज गेंदबाज ने विकेट के पास जाकर हवा में पंच मारा
अर्शदीप सिंह द्वारा दिए गए झटके के बाद सरे की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम ने महज 42 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवाए। इससे पहले केंट की टीम बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 82.2 ओवर में 301 रन लगाए। टीम की ओर से जोर्डन कोक्स स्टार बल्लेबाज रहे और उन्होंने 198 गेंदों में 133 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान जोर्डन ने 17 चौके और दो छक्के लगा
.jpeg)
Wow 😲 Arshdeep eng with a
ReplyDeleteHi But arsh Deep Singh is not well so much for the world 🌎 ENG
ReplyDelete